उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या से देश के किसानों को खुशखबरी दी। भगवान राम की नगरी में जनसभा संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को पूरा करने के लिए यहां 90 करोड़ रुपए की परियोजना का शिलन्यास और लोकार्पण एक साथ हो रहा हैण् सीएम ने कहा पीएम मोदी ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का संकल्प लिया है। उसी को ध्यान में रखते हुए इन प्रोजेक्ट का एक साथ लोकार्पण और शिलन्यास हो रहा है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आने वाली 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री 9 करोड़ किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के 18 हजार करोड़ देंगे जिसमें से 2 करोड़ 30 लाख किसान उत्तर प्रदेश के हैंण् मैं इसके लिए सभी को हृदय से बधाई देता हूं। उन्होंने आगे कहा कि जब किसान को नई तकनीकए समय पर बीज और खादए कृषि वैज्ञानिकों की उचित सलाह और सहयोग मिलेगा तो हमारे अन्नदाता वह सब करने में समर्थ होंगे। जिसकी देश उनसे अपेक्षा रखता है। इन सभी कार्यों का लक्ष्य अपने अन्नदाता के जीवन में खुशहाली और समृद्धि लाना है।

योगी ने आगे कहा कि देश की किसानों के बीच समृद्धि एवं खुशहाली का मार्ग तभी आएगा जब खेती की लागत कम होगी और उत्पादन अधिक बढ़ेगा। किसान को खेत से लेकर खलियान तक बीज से लेकर बाजार तक एक चेन के साथ जोड़ंगे। बीते दिन ही योगी ने अपने आधिकारिक अकाउंट पर लिखा था। यह सुनिश्चित किया जाए कि किसानों को अपनी उपज बेचने में कोई असुविधा का सामना न करना पड़े तथा धान क्रय केन्द्रों पर किसानों से ही धान क्रय किया जाए। मुख्यमंत्री ने अयोध्या आकर यहां आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में किसान मेला का उद्घाटन किया।

योगी ने आगे कहा कि जिन्हें विकास पसंद नहीं वे किसानों को गुमराह कर रहे हैं और उन्हें भ्रामक सूचनाएं दी जा रहीं हैं। किसानों की जमीन पर कोई कब्जा नहीं कर सकता। मोदी सरकार ने किसान को संरक्षित करने का पूरा इंतजाम किया है और उन्होंने अच्छा काम किया है इसी वजह से विपक्षी पार्टियां परेशान हैं। जो देश के किसानों को बरगला रही हैं और उन्हें गलत सूचनाएं दे रही हैं। उन्होंने कहा कि मैं मोदी जी का अभिनंदन करना चाहूंगा कि उन्होंने किसानों के हित को ध्यान में रखा।

उन्होंने कहा बीजेपी सरकार किसानों की आय दोगुनी करने पर काम कर रही है। कोरोना काल में चीनी मिले बंद नहीं होने दीं। हाल ही में देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों को संबोधित करते समय अन्नदाता को गुमराह करने की कोशिश का जिक्र किया था।