केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसान दिल्ली बॉर्डर पर दसवें दिन भी जमे हुए हैं। आज किसानों और सरकार के बीच पांचवें दौर की बातचीत होनी है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की आज दोपहर किसानों के साथ एक वार्ता निर्धारित है । हालांकि इससे पहले किसानों के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहम बैठक ले रहे हैं। बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल पहुंचे हैं।

वहीं दूसरी ओर दिल्ली की घेराबंदी किए बैठे किसान अभी भी अपनी मांगों पर अड़े हैं। किसान संगठन कानून को पूरी तरह वापस लेने पर अड़े हैं। इसके लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने की भी मांग की गई है। किसानों के प्रदर्शन के चलते एनएच 24 पर स्थित गाजीपुर बॉर्डर एक तरफ से बंद रहेगा। 

यहां गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाला रास्ता किसानों के बैठने की वजह से बंद है। इसलिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का निवेदन है कि एनएच-24 पर जानें से बचें और दिल्ली जाने के लिए अप्सरा बॉर्डर, भोपरा और डीएनडी बॉर्डर का उपयोग करें। वहीं टिकरी, झरोडा बॉर्डर पूरी तरह से बंद रहेंगे। बदुसराय बॉर्डर हल्के वाहनों जैसे कार और दोपहिया वाहन के लिए खुला रहेगा। मुकरबा और जीटी करनाल रोड से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है।