/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/10/18/usa-farmer-world-record-pumpkin-1634549233.jpg)
एक किसान ने हाल ही में ऐसा कमाल कर दिखाया है जिसको लेकर हर कोई हैरान है। यह किसान अमेरिका का है जिसमें अपने खेत में करीब 10 क्विंटल का भारी भरकम कद्दू उपाया है। इसके साथ ही इस कद्दू ने वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record Pumpkin) बना दिया है। इस विशाल कद्दू की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
यह भी पढ़ें— सिर्फ बिस्तर पर सोने की नौकरी दे रही ये कंपनी, सैलरी 25 लाख रुपये, यहां करें आवेदन
यह किसान अमेरिका (America Farmer) के ओहयो का है। इस कद्दू को 2 किसानों ने मिलकर उपजाया है जिनके नाम नाम टॉड और डोना स्किनर हैं। इन दोनों ने अपने खेत में यह कद्दू उगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है। ये दोनों किसान पिछले 30 साल से कद्दू की खेती कर रहे हैं।
लेकिन इस बार इन दोनों किसानों ने मिलकर 2164 पाउंड यानि करीब 1000 किलोग्राम का एक ही हरा कद्दू उपजा लिया है। डबलिन में चल रही सब्जी प्रतियोगिता (Vegetable competiion) में उन्होंने अपना यह कद्दू प्रदर्शित किया जिसके साथ ही वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |