/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/02/12/Indian-Rupees-1613120084.jpg)
आपकी जेब में पड़ा 50 और 200 रूपये का नोट नकली है हो सकता है क्योंकि मार्केट में ऐसे नोट चलन में आ चुके है। हालांकि इनकी पहचान के लिए आरबीआई ने गाइडलाइन जारी की है।
RBI ने कौन सा नोट असली है और कौन सा असली, इसकी पहचान करने का तरीका बताया है। रिजर्व बैंक वित्तीय जागरूकता सप्ताह के मौके पर लोगों को जागरुक बना रही है। इस मौके पर क्षेत्रीय निदेशक लक्ष्मीकांत राव ने कई जरूरी जानकारियां साझा की हैं। जागरुकता सप्ताह के दौरान दस, बीस, पचास और दौ सौ रुपये के असली और नकली करेंसी के बीच पहचान के संबंध में भी एक पुस्तिका के माध्यम से जानकारी दी गई।
RBI के क्षेत्रीय निदेशक लक्ष्मीकांत राव ने बताया कि कैसे आप असली और नकली करेंस की पहचान कर सकते हैं।
50 रुपये के असली नोट की ऐसे करें पहचान
1. 50 रुपए के असली नोट में सामने के भाग में मूल्य वर्ग में 50 के साथ आर-पार मिलान
2. देवनागरी में 50 लिखा होता है
3. बीच में महात्मा गांधी की फोटो होती है
4. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, गैर-धातुयी सुरधा धागा होता है
5. दाईं तरफ अशोक स्तंभ का प्रतीक चिन्ह होता है
6. इलेक्टोइप 50 वॉटरमार्क होता है
7. संख्या पैनल ऊपर बाईं तरफ और नीचे दाईं तरफ छोटे से बढ़ते आकार में लिखे होते हैं
8. 50 रुपए के नोट में पीछे तरफ छपने वाला साल होता है
9. स्वच्छ भारत का लोगो और स्लोगन होता है
10 भाषा पैनल और आकार 66*135 मिमी होता है
200 रुपये के असली नोट की ऐसे करें पहचान
1. बैंक नोट के सामने के भाग में मूल्यवर्ग अंक 200 के साथ आर पार मिलान
2. मूल्य वर्ग 200 के साथ लेटेंट चित्र, देवनागरी में 200 मूल्य वर्ग अंक
3. मध्य में महात्मा गांधी का चित्र, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और 200 के सूक्ष्म अक्षर
4. रंग में परिवर्तन सहित भारत रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के साथ गैर-धातुयी सुरधा धागा होता है
5. नोट को तिरछा करके देखने पर धागे का रंग हरे से नीले रंग में परिवर्तित होता है
6. महात्मा गांधी के चित्र के दाईं गारंटी खंड
7. वचन खंड सहित गवर्नर के हस्ताक्षर
8. रिजर्व बैंक का प्रतीक चिंह, महात्मा गांधी का चित्र और इलेक्ट्रोटाइप 200 वॉटरमार्क
9. नोट के ऊपर बाईं ओर नीचे दाईं ओर संख्या पैनलों में छोटे से बढ़ते आकार के अंक
10. दायी तरफ अशोक स्तंभ का प्रतीक चिंह
दरअसल, 200 रुपए के नोट में लगभग सभी चीजे वहीं होती हैं, बस इसमें नोट तिरछा करने पर हरे रंग का धागा ब्लू कलर में दिखाई देता है
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |