/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/05/14/01-1621002918.jpg)
कोरोना कहर के बीच सभी शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए हैं। कोरोना संक्रमण बहुत ही तेजी से फैल रहा है। कोरोना से मौत की दर कम होने का नाम नहीं ले रही है। इसी तरह से 10वीं और 12वीं बॉर्ड परीक्षा को लेकर बच्चे बहुत ही परेशान हैं। अभी तक परीक्षाएं नहीं हुई है और ना ही इनकी डेट जारी की गई है। इसी बीच नोटिस वायरल हुआ है जिसमें बताया गया है कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 5 जून को आयोजित की जाएगी।
उत्तरप्रदेश माध्य मिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान करने से जुड़ा नोटिस वायरल हो रहा है। इसमें बताया गया है कि उत्तर प्रदेश बोर्ड ने परीक्षाओं UPMSP का शेड्यूल जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक 5 जून से बोर्ड परीक्षा शुरू की जा रही है। दूसरी ओर UPMSP के सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने पुष्टि की है कि वायरल डेट शीट फर्जी है। 5 जून को किसी तरह की परीक्षाओं का आयोजन नहीं किया जा रहा है।
फर्जी डेटशीट में साफ तौर पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UP Board) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा तारीखों की घोषणा की है। फेक डेटशीट के मुताबिक 5 जून 2021 को 10वीं और 12वीं के हिन्दीं (प्रारंभिक हिन्दीक) विषय के साथ परीक्षा शुरू होगी। 14 जून को मैट्रिीक छात्रों के लिये अंग्रेजी की परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा सुबह 8 बजे शुरू होगी और 11:15 बजे तक चलेगी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |