असम के नगरवासी इस समय आधारकार्ड बनवाने के लिए बैंको के चक्कर काट रहे हैं। एेसे में कुछ लोग घर पर ही आधारकार्ड बना देने की बात कहकर लोगों से रु. वसूल रहे हैं। शनिवार की रात इस बात का खुलासा तब हुआ जब हातीगांव पुलिस ने कथित रूप से फर्जी आधारकार्ड बनाने के आरोप में बिजू रंजन बरुवा नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

उस व्यक्ति पर आरोप है कि उदय नामक संस्थान का अधिकारी बता कर उसके देश के 1149 महिलाआें की अवैघ तरीके से नियुक्ति की थी। आधारकार्ड नियुक्ति के प्रभारी के रूप में बिजू रंजन कार्यरत था।

आपको बता दें कि दिल्ली के हेड आॅफिस के शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। हालांकि इस मामले से जुड़े अनिरूद्ध सूतिया फरार है।