/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/04/15/facebook-data-leak-1618478605.jpg)
Facebook यूजर्स को जरा सावधान हो जाने की जरूरत है क्योंकि एकबार फिर यूजर्स के फोन नंबर लीक हो गए हैं। इससे पहले रिपोर्ट सामने आई थी कि सोशल मीडिया वेबसाइट Facebook के 533 मिलियन यानी 53.30 करोड़ से ज्यादा लोगों की डिटेल्स लीक हो गई हैं। इस खबर को आए अभी कुछ ही दिन हुए हैं और अब ये एक नई रिपोर्ट सामने आई है। नई रिपोर्ट के अनुसार, 533 मिलियन यानी करीब 53.30 करोड़ यूजर्स के फोन नंबर्स लीक हुए हैं। साइबर सिक्योरिटी फर्म मदरबोर्ड के निष्कर्षों पर आधारित वाइस की एक रिपोर्ट के अनुसार, टेलीग्राम टूल की मदद से इस डाटा लीक को संभव बनाया गया है।
टेलीग्राम बॉट के रूप में दिखाई देने वाला टेलीग्राम टूल, यूज्रस को उनकी पसंद के एक विशिष्ट पेज से जुड़े फोन नंबर को ढूंढने के लिए भुगतान करने के लिए कहा जाता है। मदरबोर्ड का दावा है कि उसने टूल को वेरिफाई कर लिया है और यह हाल ही में पाए गए 533 मिलियन यूजर्स के डाटाबेस से अलग नंबर का डाटाबेस है। यानी ये दो अलग-अलग डाटाबेस हैं जो लीक हुए हैं। इस नए डेटासेट में नंबर शामिल हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, बॉट के लिए एक विवरण दिया गया है जिसमें लिखा है कि यह बॉट Facebook पेज पसंद करने वाले यूजर्स के फोन नंबर दे देता है। Facebook पर हजारों लाइक्स वाले पेज की कीमत कुछ सौ डॉलर हो सकती है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि बॉट का इस्तेमाल करने के लिए, यूजर्स को Facebook पेज के यूनिक आइडेंटिफिकेशन कोड को पहले पहचानना होगा जिसका फोन नंबर वो प्राप्त करना चाहते हैं। मदरबोर्ड के परीक्षणों के अनुसार, ग्राहक उस कोड को बॉट में दर्ज करते हैं जिसके बाद उन्हें डाटा की कीमत बताई जाती है और खरीदने का विकल्प दिया जाता है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि जिन Facebook पेजेज पर 100 लाइक्स हैं उनका डाटा बॉट फ्री में दे रहा है। यह डाटा एक स्प्रैडशीट में बनाया गया है जिसमें यूजर का पूरा नाम, फोन नंबर, लिंग की जानकारी शामिल है। इसमें यह भी कहा गया है कि बॉट आवश्यक रूप से उन सभी यूजर्स का डाटा प्रदान नहीं करता है जो पेज को लाइक करते हैं। 50 लाइक वाले पेज के लिए बॉट ने 10 यूजर्स के लिए एक स्प्रेडशीट बनाई है।
पहले भी हुआ था डाटा लीक: इससे पहले आई खबरों के अनुसार, Facebook के 533 मिलियन यूजर्स का डाटा लीक हुआ था। इस डाटा में करीब 106 देशों के यूजर्स का डाटा शामिल था। इनमें 32 मिलियन डाटा अमेरिकी यूजर्स, 11 मिलियन ब्रिटेन के यूजर्स और 6 मिलियन भारतीय यूजर्स के डाटा शामिल हैं।
इसे Facebook के इतिहास के यह सबसे बड़ा डाटा ब्रीच बताया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, Facebook के यूजर्स का हैक किया गया सभी डाटा ऑनलाइन फ्री में उपलब्ध करवाया गया था। यूजर्स के निजी डाटा में उनकी जन्म तिथि, पूरा नाम, बायो, लोकेशन और ई-मेल आदि शामिल हैं। कई रिपोर्ट्स में तो यह भी कहा गया है कि Facebook के सीईओ मार्क जकरबर्ग का फोन नंबर और निजी जानकारी भी इस डाटा लीक में शामिल है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |