/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/10/27/facebook-1603792015.jpg)
इस समय वेबसाइट बनाना जरूरी होता जा रहा है। ज्यादातर कस्टमर्स और इंवेस्टर्स आपके कारोबार की जानकारी के लिए वेबसाइट का ही रुख करते हैं। अब इस बीच एक अच्छी खबर आ रही है। अब आप मुफ्त में अपना वेबसाइट बना सकेंगे। सबसे अच्छी बात ये है कि सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक आपके लिए ये मुफ्त सेवा लाने की तैयारी कर रहा है।
फेसबुक आम यूजर्स को मुफ्त वेबसाइट सेवा देने की योजना बना रहा है। टेक साइट techradar के अनुसार फेसबुक अब छोटे और मझौले कारोबारियों के लिए मुफ्त वेबसाइट सेवा लाने की तैयारी कर रहा है। इसके तहत यूजर्स को अपना कारोबार बढ़ाने के लिए जरूरी होस्टिंग सेवा भी शामिल है। यानी वेबसाइट तैयार होने के बाद इसके लिए होस्टिंग भी खुद फेसबुक ही करेगा।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इन दिनों लगभग 5 मिलियन से ज्यादा यूजर्स WhatsApp Business का इस्तेमाल करते हैं। लोगों के बीच वेबसाइट के साथ WhatsApp Business को पॉपुलर करने के लिए ही इस बिजनेस में उतरने की तैयारी हो रही है। फेसबुक पर अपना वेबसाइट तैयार करने वाले यूजर्स को WhatsApp Business से भी जोड़ा जाएगा, ताकि यूजर्स को अपने कारोबार को चलाने में मदद मिले।
techradar के अनुसार फेसबुक अपने नए वेब होस्टिंग प्रोजेक्ट बहुत जल्द लॉन्च कर सकता है। कारोबारियों के लिए ये होस्टिंग सर्विस पूरी तरह फ्री होगा।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |