/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/09/13/viral-fever_1200x768-1631525920.jpg)
बारिश के मौसम में डेंगू का खतरा बहुत ही ज्यादा बढ़ गय है। इसी के साथ
वायरल फीवर के भी मामले बहुत ही तेजी से बढ़ रहे हैं। डेंगू और वायरल फीवर
के सबसे ज्यादा केस उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से सामने आ रहे हैं। फिरोजाबाद जिले में 12,000 से अधिक लोग वर्तमान में वायरल बुखार से पीड़ित हैं। पिछले 24 घंटों में जिले से वायरल बुखार के कारण चार नई मौतें हुई हैं।
वायरल फीवर से मरने वालों की संख्या बढ़कर 114 हो गई है जिसमें 88 बच्चे शामिल हैं। व्यापक फॉगिंग और घर-घर सर्वेक्षण के बावजूद मौतों का सिलसिला जारी है। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि फिरोजाबाद में 64 सक्रिय शिविर हैं जो कम से कम 4800 लोगों का इलाज कर रहे हैं। अब तक डेंगू के कुल 578 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।
मलेरिया के कुछ मामले, स्क्रब टाइफस - लार्वा माइट्स द्वारा फैलने वाली एक जीवाणु बीमारी, लेप्टोस्पायरोसिस, संक्रमित जानवरों के मूत्र से फैलने वाली एक अन्य जीवाणु बीमारी भी बताई गई है। डायरिया भी बच्चों के लिए खतरा बनकर उभरा है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |