/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/12/17/01-1671271244.jpg)
भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस के केस तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। चिंता करने वाली बात यह है कि 109 दिनों के बाद देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 5 हजार के पार चली गई है। बीते 24 घंटों में ही कोरोना के 796 नए केस सामने आए हैं। कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी के पीछे इसके सब-वैरिएंट XBB 1.16 और XBB 1.15 के होने की संभावना जता रहे हैं। ऐसे में एक्सपर्ट्स ने कोरोना वायरस की नई लहर आने की आशंका जताई है।
ये भी पढ़ेंः गर्मी के मौसम में राहत पाने के लिए आजमाए ये 7 मॉकटेल ड्रिंक
एक रिपोर्ट के अनुसार XBB 1.16 वैरिएंट के भारत में 48, सिंगापुर और अमेरिका में क्रमशः 14 और 15 मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण से एक-एक मरीज की मौत हो चुकी है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि XBB.1.16 वेरिएंट का सीधा असर इम्यूनिटी पर पड़ता है। इससे गले में खराश, सर्दी जुकाम, दर्द और बुखार जैसे लक्षण सामने आए हैं। हालांकि कुछ लोगोंं ने थकान, सिरदर्द, नाक बहने मांस पेशी में दर्द की शिकायत भी की है।
ये भी पढ़ेंः पति ही हिरासत से अपनी प्रेमिका को छुड़ाने के लिए हाईकोर्ट पहुंच गया आशिक, फिर जज साहब ने दिया ऐसा बड़ा झटका
एक्सपर्ट का कहना है कि पहले ओमिक्रॉन दुनिया भर में फैला था, लेकिन अब सब वैरिएंट XBB 1.16 के कारण महामारी फैलने की आशंका है, जिनकी इम्युनिटी कमजोर है उन लोगों पर खतरा बना हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण का कहना है कि नए मामलों की कम संख्या, अस्पताल में भर्ती होने की समान संख्या और कोविड-19 वैक्सीनेशन के बाद भी सतर्क रहने और सावधानी बरतने की जरूरत है। बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटों में 734 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए गए थे, जिन्हें मिलाकर अब तक रिपोर्ट किए गए कोविड मामलों की कुल संख्या 4.46 करोड़ (4,46,92,710) तक पहुंच गई है। वहीं अब कोरोना वैक्सीन की 220.64 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |