
बंगाईगांव । न्यू बंगाईगांव में मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पुलिस और आबकारी विभाग ने अभियान चलाकर एक बंद दुकान से 12 अवैध शराब के कार्टूनों को जब्त किया इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं मिली है शहर के तुनियापर, स्टेशन के सामने मौजूद चाइना बाजार में समय-समय में अवैध कारोबार से खबरें आती रहती है और इसी कडी में कभी-कभी कार्रवाई भी देखी जाती है कुछ दिन पहले जिला उपायुक्त विश्वजीत पेगु द्वारा अभियान चलाए जाने के बद तीर खेल, जुआ, अवैध शराब की बिक्री से जुड़े लोगों और अंधे में गिरावट देखी गई।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |