
मेघालय विधानसभा के अध्यक्ष डाॅ. डोनकुपर राॅय का राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 65 वर्ष के थे। आपको बता दें कि डाॅ. डोनकुपर राॅय को पेट की जुड़ी बीमारियों के इलाज के लिए 18 जुलाई को दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरूग्राम में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
उन्होंने रविवार को दोपहर बाद 2 बजकर 50 मिनट पर अंतिम सांस ली। डाॅ. डोनकुपर राॅय युनाईटेड डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष थे। उनकी पार्टी मेघालय में सत्तारुढ मेघाालय डेेमोक्रेटिक गठबंधन में शामिल है। वह मार्च 2018 में मेघालय विधानसभा के अध्यक्ष चुने गये थे।
प्रधानमंत्री ने जताया शोक
डाॅ. डोनकुपर राॅय के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक प्रकट किया है। ट्विटर पर मोदी ने मेघालय के बारे में भावुक होकर कहा कि डाॅ. राॅय ने बड़े परिश्रम से राज्य की सेवा की और कई लोगों का जीवन बदलने में मदद की। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं। वहीं मेघालय के राज्यपाल तथागत राॅय ने ट्विटर पर लिखा है कि राॅय की असामयकि मृत्यु के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ है।
Deeply saddened to know of the unfortunate and untimely death of Donkupar Roy (64). He was the Speaker of Meghalaya legislative assembly,a former Chief Minister of Meghalaya and the President of the United Democratic Party. RIP, Om Shanti.
— Tathagata Roy (@tathagata2) 28 जुलाई 2019
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने डाॅ. डोनकुपर राॅय के निधन गहरा शोक प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि राॅय का निधन राज्य के लिए बड़ी क्षति है। हमने एक मार्गदर्शक और जनता की भलाई हेतु सदैव तत्पर रहने वाले महान शख्स को खोया है। राज्य ने एक पथप्रदर्शक और जनसेवा को समर्पित व्यक्तित्व खो दिया है।
Deeply saddened by the untimely demise of Speaker of Meghalaya Assembly Dr Donkupar Roy. We have lost a leader, a mentor, who had dedicated his life for the service of the people. May Almighty provide strength to his family in this hour of grief. May his soul RIP ?
— Conrad Sangma (@SangmaConrad) July 28, 2019
हिमंता बिस्वा शर्मा ने किया ट्वीट
I am deeply pained to learn of the demise of Dr Donkupar Roy, Speaker of Meghalya Assembly.A tall leader and former Chief Minister Dr Roy leaves behind a rich legacy of meaningful politics & constructive public life.
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) July 28, 2019
I offer my heartfelt condolences to the family @SangmaConrad pic.twitter.com/Togllv7Xjs
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |