/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2017/09/12/Illegal-liquor-1505191032.jpg)
असम के शराब कांड में डेढ़ सौ से अधिक लोगों की मौते हो गई है। जिसमें से सात महिलाएं भी शामिल है। लोगों की देशी शराब के कारण हुई मौतों से हरकत में आया होजाई जिला प्रशासन ने अवैध देशी शराब के विरूद्ध एक अभियान छोड़ दिया है। जिला उपायुक्त तन्मय प्रतिम बरगोहाईं के निर्देश पर होजाई आबकारी विभाग ने समग्र जिले में अवैध शराब के विरुद्ध एक मैराथन अभियान का आयोजन किया है।
गत 23 और 24 फरवरी को लामडिंग आबकारी चक्र ने नदीपार खंगूर बाजार, रेलवे गेट, स्टेशन इलाका में अभियान चालाया। आबकारी चक्र के स्टेशन रोड़स एक नं. रेलवे गेट, केेलकम सीमेंट फैक्ट्री इलाका, हंगकांग मार्केट, पियली बाजार, होजाई आबकारी चक्र के लालपट्टी आदी इलाको को में अवैध देशी शराब के विरुद्ध तीव्र अभियान चलाया गया।
उक्त अभियानों में 330 लीटर अवैध शराब जब्त कर नष्ट कर दी गई। वहीं 16 अवैध कारोबारियों के विरुद्ध असम आबकारी कानून के तहत मामला दर्ज किया है। जिला उपायुक्त तन्मय ने आबाकरी विभाग को अवैध शराब कारोबारियों पर कड़ी नजर रखने का आदेश दिया है। उक्त जानकारी महकमा जनसंपर्क अधिकारी ने एक विज्ञप्ति में दी हैं।
इसी तरह से शराब अभियान धुबड़ी जिले में भी चलाया जा रहा है। जिसमें यहां के आबकारी विभाग ने अभियान के जरिए 250 लीटर शराब को नष्ट किया है। शराब कांड में हुई कई लोगों की मौतों के बाद धुबड़ी के उपायुक्त अनंत लाल ज्ञानी ने शराब के खिलाफ यह अभियान चलाया और लोगों को शराब के प्रति जागरूक करने के लिए भी अभियान चलाने पर विचार किया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जोरहाट कोे उपायुक्त ऋतुराज बोरा ने शराब के विरुद्ध अभियान चलाने के लिए जिला प्रशासन ने एक जरूरी बैठक की है। उन्होंने शराब कांड में गई लोगों की जान पर गहरा दुख जाहिर किया है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |