
अकसर देखा जाता है कि घर में बच्चों को अगर लौकी की सब्जी खाने को मिले तो वे बोलते हैं क्या मां लौकी की सब्जी..? तब मां उसे शादी का ताना दे देती है और कहती है कि बीवी के पास नखरे करना। लेकिन कभी सुना है कि लौकी की सब्जी के कारण किसी का तलाक हुआ हो।
जी हां, यूपी से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां शख्स रोज सुबह टिफिन लेकर मजदूरी पर जाता तो था, लेकिन रास्ते में ही सब्जी वाला टिफिन एक भिखारी को दे देता था। कारण घर में लगातार लौकी की सब्जी बनना।
इस शख्स को उसकी पत्नी ने 20 दिन तक रोज लौकी की सब्जी दी। लेकिन उसने अपनी बीवी से इस बारे कोई शिकायत नहीं की। तब उसकी बीवी को शक हुआ और सच को जानने की कोशिश की। उसने अगली ही सुबह अपने पति का पीछा किया, जिससे शख्स की पत्नी को सच पता चल गया। दरअसल ये शख्स अपना खाने का टिफिन एक भिखारी को दे देता था। बीवी ने पति को भिखारी को डिब्बा देते हुए धर दबोचा।
जब तक पति अपनी सफाई में कुछ कह पाता उससे पहले ही शख्स की पत्नी ने उसको तलाक दे दिया। तलाक के तुरंत बाद उसने भिखारी से मंदिर में शादी रचा डाली और अब उसी मंदिर के सामने बैठकर दोनों भीख मांगते हैं
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |