/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/12/11/01-1607664806.jpg)
ब्रिटेन के एक दंपती की दरियादिली इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। दंपती फ्रांसिस कोनोली और उनके पति पैट्रिक ने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को खुश करने के लिए उन्हें करोड़ों रुपए बांट दिए। इस दरियादिली के बारे में सुनकर हर कोई हैरान है। साथ ही लोग इस दंपती की तारीफ भी कर रहे हैं। दरअसल, कोनोली ने लॉटरी में लगभग 1130 करोड़ रुपये जीते थे, जिनमें से 600 करोड़ रुपये उन्होंने अपने जरूरतमंद दोस्तों और रिश्तेदारों में बांट दिए।
दंपती ने पहले तय किया था कि वे करीबी 50 परिवारों की मदद करेंगे, लेकिन बाद में उन्होंने 175 परिवारों की आर्थिक मदद की। अचानक से मिली इस राशि से इस दंपती के रिश्तेदार और दोस्त बेहद खुश हैं। इनमें से किसी ने इन रुपयों से घर खरीदा है, तो किसी ने अपना कर्ज चुकाया है।
ब्रिटेन के द नेशनल लॉटरी के यूरो मिलियन प्रोग्राम के तहत फ्रांसिस और उनके पति पैट्रिक ने इस राशि को जीता था। 54 साल की फ्रांसिस ने कहा कि उन्हें गहने खरीदने से अधिक खुशी दूसरों के चेहरों पर मुस्कुराहट देखकर मिली। इतने पैसे मिलने के बाद भी उन्होंने अपने लिए सेकेंड हैंड कार खरीदी है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |