/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/12/25/epfo-1608899545.jpg)
1 जनवरी को अपना PF खाता जरूर चेक करें क्योंकि सरकार पैसा डालने जा रही है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा यह खास तोहफा है। केंद्र सरकार जल्द ही 6 करोड़ से अधिक अंशधारकों के खाते में एकमुश्त 8.5 फीसदी ब्याज का पैसा ट्रांसफर करेगी।
आपको बता दें कि इससे पहले सितंबर महीने में श्रम मंत्री संतोष गंगवार की अगुआई में हुई ट्रस्टियों की बैठक में ईपीएफओ ने ब्याज को 8.15 फीसदी और 0.35 फीसदी रकम दो किस्तों में डालने का फैसला किया था। इसके बाद लेबर मिनिस्ट्री ने फाइनेंस मिनिस्ट्री को इस महीने के शुरुआत में 2019-20 के लिए EPF पर ब्याज दर 8.5 फीसदी (एक बार में पूरी ब्याज) का भुगतान करने का प्रस्ताव भेजा है। फाइनेंस मिनिस्ट्री (Finance Ministry) कुछ दिनों में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे सकता है। पीएफ के ब्याज का पैसा खाताधारकों को मुश्किल वक्त में साथ देता है। इसके जरिये निजी कंपनियों में काम करने वाले और रिटायरमेंट के समय नौकरी गंवाने पर खाताधारकों को एकमुश्त बड़ी रकम मिल जाती है।
ऐसे चेक करें पीएफ खाते में बैलेंस
EPF पासबुक को हासिल करने के लिए EPFO की वेबसाइट पर रजिस्टर करें, इसके लिए—
1. https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाएं।
2. इसके बाद एक्टिवेट UAN (यूनिवर्सिल अकाउंट नंबर) पर क्लिक करें।
3. आपकी स्क्रीन पर नया पेज दिखेगा। यूएएन, आधार, पैन और अन्य विवरण दर्ज करें। याद रखें कि कुछ जानकारी दर्ज करनी जरूरी हैं। इन्हें लाल रंग के एस्ट्रिक से मार्क किया जाता है।
4. 'गेट ऑथराइजेशन पिन' पर क्लिक करें। आपकी स्क्रीन पर नया पेज दिखेगा. इसमें आपसे दर्ज किए गए विवरण को वेरिफाई करने के लिए कहा जाएगा। आपके मोबाइल पर एसएमएस के जरिए ओटीपी को भेजा जाएगा।
5. OTP दर्ज करें और 'वैलिडेट OTP एंड एक्टिवेट UAN' पर क्लिक करें। UAN के एक्टिवेट होने पर आपको पासवर्ड के साथ SMS मिलेगा। अपने अकाउंट में लॉग-इन करने के लिए इस पासवर्ड का इस्तेमाल करें। लॉग-इन करने के बाद आप अपने पासवर्ड को बदल सकते हैं।
EPF स्टेटमेंट को डाउनलोड करने से पहले याद रखें कि आप अपनी पासबुक केवल रजिस्ट्रेशन के 6 घंटे बाद ही देख पाएंगे।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |