भारत में IPL 2021 का आगाज हो चुका है और मैच बखूबी चल रहे हैं। हालांकि मैच खेलते समय कई खिलाड़ियों चोटिल होने की खबरें आती रहती है, लेकिन क्रिकेट के इतिहास में सबसे बुरा समय इंग्लैंड का रहा है जिसके 11 खिलाड़ी खेलते समय मौत के मुंह में जा चुके हैं। यहां हम आपको उन्हीं के बारे में बता रहे हैं कि ये हादसे कैसे हुए जिन्हें जानकर आप चौंक जाएंगे।

1. जेसपर विनाल: 

यह खिलाड़ी मैदान पर चोट लगने से जान गंवाने वाला दुनिया का पहला क्रिकेटर था। यह दुखद मैच 28 अगस्त 1624 को खेला गया था। ससेक्‍स में खेले गए इस मैच में सिर पर बैट लगने से जेसपर विनाल का निधन हो गया था।

2. फ्रेडरिक, प्रिंस आफ वेल्स

क्रिकेट में शाही परिवार की दिलचस्‍पी कोई नहीं बात नहीं थी। 1727 से ब्रिटिश सिंहासन के उत्तराधिकारी रहे फ्रेडरिक भी इससे अलग नहीं थे। किंग जॉर्ज II कैरोलिन के बड़े बेटे फ्रेडरिक की भी क्रिकेट में काफी दिलचस्पी थी। माना जाता है कि 20 मार्च 1751 में लंदन में खेले गए मुकाबले में गेंद लगने से उनकी जान चली गई थी।

3. जॉर्ज समर्स

इंग्‍लैंड क्रिकेट में जानलेवा मैच का तीसरा शिकार बने। 29 जून का दिन और 1870 का साल था। मुकाबला नॉटिंघम में खेला जा रहा था। इसी दौरान सिर पर गेंद लगने से जॉर्ज समर्स की जान चली गई।

4. एचपी लाइटन

कई बार बल्‍लेबाजों तेज शॉट किसी खिलाड़ी या अंपायर की जान पर बन आता है। इस मैच में ऐसा ही कुछ हुआ। एचपी लाइटन की गेंद पर बल्लेबाज ने इतना तेज शॉट लगाया कि गेंद वापस गेंदबाज के जाकर लग गई। चोट इतनी गंभीर थी कि लाइटन को बचाया नहीं जा सका। साल 1872 में ये मैच डर्बीशायर में खेला गया था।

5. क्लाउड विल्सन

मैच के दौरान सनस्‍ट्रोक भी किसी खिलाड़ी की मौत की वजह बन सकता है। 29 जून 1881 को सरे में खेले गए मैच में क्लाउड विल्सन को सनस्ट्रोक की वजह से ही जान गंवानी पड़ी थी।

6. फ्रेडरिक रैंडन

इंग्लैंड के इस खिलाड़ी के सिर पर साल 1981 में लॉडर्स में खेले गए मुकाबले में सिर पर गेंद लगी थी। इस चोट से फ्रेडरिक कभी नहीं उबर सके और आखिरकार फरवरी 1883 में उन्हें अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।

7. आर्थर एरलम

महज 17 साल की उम्र में गेंद जानलेवा बन गई। ये मैच जुलाई 1921 में खेला गया था। आर्थर ने गेंद फेंकी जिस पर बल्‍लेबाज ने सामने की ओर ही शॉट लगाया। शॉट इतनी तेजी से ऑर्थर के सिर पर लगा कि उन्‍हें बचाया नहीं जा सका।

8. एंडी डुकट

ये मुकाबला 23 जुलाई 1942 को खेला गया था। जगह थी लंदन। इसी मैच में इंग्लैंड के एंडी डुकट का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

9. लैन फॉली

मैच के दौरान इंग्लैंड के लैन फॉली की आंख पर तेज गेंद लग गई। इलाज के लिए अस्‍पताल ले जाया गया, जहां हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। ये दर्दनाक मुकाबला 30 अगस्त 1993 को खेला गया था।

10. विल्फ स्लैक

ये अपनी तरह का पहला मामला था। मुकाबला गांबिया में खेला जा रहा था और दिन 15 जनवरी 1989 का था। विल्फ स्लैक अच्‍छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन तभी अचानक मैदान पर गिर पड़े। वजह शायद हार्ट अटैक थी। मैदान पर ही उनका निधन हो गया।

11. माइकल एंसवर्थ

ये वाकया भी कम अजीबोगरीब और दर्दनाक नहीं था। 28 अगस्त 1978 को लंदन में मैच खेला जा रहा था। मुकाबले के दौरान अचानक ही माइकल एंसवर्थ का निधन हो गया। किसी को कुछ समय नहीं आया कि आखिर ये कैसे हुआ।