/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/11/01-1639222867.jpg)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) (ICC) की ओर से शनिवार को इंग्लैंड पर ऑस्ट्रेलिया (England vs Australia) के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेले गए पहले एशेज टेस्ट मैच (ashes test match) में धीमे ओवर रेट के लिए 100 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) (डब्ल्यूटीसी) तालिका में उसके पांच अंक भी काटे गए हैं।
आईसीसी (ICC) ने शनिवार को एक बयान में कहा, इंग्लैंड की टीम के निर्धारित समय में पांच ओवर कम फेंके जाने के बाद मैच रेफरी डेविड बून (match referee David Boon) की ओर से टीम पर यह जुर्माना लगाया है। खिलाड़ियों और उनके व्यक्तिगत सपोर्ट स्टाफ के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22, जो धीमे ओवर रेट उल्लंघन से संबंधित है, के अनुसार अगर कोई टीम आवंटिम समय में पूरे ओवर फेंकने विफल रहती है तो उस पर प्रत्येक ओवर के हिसाब से 20 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया जाता है। वहीं आईसीसी डब्ल्यूटीसी की खेल स्थितियों के मुताबिक प्रत्येक ओवर के हिसाब से एक अंक भी काटा जाता है।
इसके अलावा ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ट्रैविस हेड (All rounder Travis Head) पर भी आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.3 के उल्लंघन के लिए 15 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है जो खिलाड़ियों तथा उनके सहयोगी सदस्यों के साथ अभद्र भाषा के इस्तेमाल से संबंधित है। जुर्माने के साथ ही ट्रैविस के अनुशासन रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया है। यह घटना गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 77वें ओवर में हुई, जब ट्रैविस ने इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।
हालांकि ट्रैविस ने अपनी गलती के लिए माफी मांग ली है और जुर्माना स्वीकार कर लिया है, इसलिए मामले में कोई औपचारिक सुनवाई नहीं हुई है। उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया ने पहले एशेज टेस्ट मैच (ashes test match) के चौथे दिन शनिवार को इंग्लैंड को 297 रन पर ऑलआउट कर और 20 रन का बेहद छोटा लक्ष्य बाद में 5.1 ओवर में पूरा कर इंग्लैंड को नौ विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया के पास पांच मैचों की इस सीरीज में अब 1-0 की बढ़त है। दोनों टीमों के बीच दूसरा एशेज टेस्ट एडिलेड ओवल में 16 से 20 दिसंबर के बीच होगा।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |