जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में गुरुवार को सेना का एक जूनियर कमिशंड ऑफिसर (जेसीओ) शहीद हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने थानामंडी क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद एक तलाश अभियान शुरू किया। 

सेना के प्रवक्ता की ओर से बताया गया कि आतंकवादियों की गोलीबारी में एक जवान को गोली लगी, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, इलाज के दौरान जवान ने दम तोड़ दिया। 

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। यह इस इलाके में अगस्त में हुई मुठभेड़ की दूसरी घटना है। 

थानामंडी क्षेत्र में छह अगस्त को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए थे।