डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) अपने कॉलेजों के करीब 9 हजार छात्र-छात्राओं को दिसम्बर माह में नौकरी पाने का मौका देगा।  विश्वविद्यालय की ओर से ऑनलाइन रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है।  इसके तहत सात बड़ी कम्पनी करीब 9,061 पदों के लिए छात्रों का चयन करेंगी। 

विश्वविद्यालय का दावा है कि प्रदेश सरकार के मिशन रोजगार के तहत इस में करीब 40 हजार छात्र-छात्राओं को रोजगार दिए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।  प्रवक्‍ता आशीष मिश्र ने बताया कि दिसम्‍बर में कई नामी कंपनियां ऑनलाइन छात्रों के इंटरव्‍यू आयोजित करेंगी। 

 इसमें साफ्टवेयर कंपनी जेंटसाइट, एनटीटी डाटा, कैडिला, अमेजन, इंफोसिस और जेड एस एसोसिएट जैसी नामी कंपनियां आ रही हैं. जो अपने यहां करीब 9 हजार पदों के लिए इंटरव्‍यू आयोजित करेंगी।  

कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने बताया कि  कोरोना संक्रमण की वजह से कंपनियां परिसर में नहीं आ रही थी लेकिन अब कुछ हालात बदले हैं।   इसी वजह से कंपनियों ने भी छात्रों के चयन के लिए परिसर में आना शुरू कर दिया है।  फिलहाल कंपनियां ऑनलाइन छात्रों के इंटरव्‍यू आयोजित कर रही हैं।  उन्‍होंने बताया कि नए सत्र में करीब 40 हजार पदों पर छात्रों की भर्ती कराने का लक्ष्‍य निर्धारित किया गया है।