/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/03/02/image-1614669528.jpg)
मंगलवार सुबह संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई के शारजाह से उत्तर प्रदेश के लखनऊ के लिए उड़ान भरने वाले इंडिगो एयरलाइंस के विमान की कराची में आपातकालीन लैंडिंग करवानी पड़ी। विमान में मौजूद एक यात्री की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद विमान की आपात इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। हालांकि, यात्री को बचाया नहीं जा सका और हवाईअड्डे पर पहुंचने के बाद एयरपोर्ट मेडिकल टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
विमानन कंपनी इंडिगो के मुताबिक, विमान संख्या 6E 1412 ने लखनऊ के लिए उड़ान भरी थी लेकिन मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति पैदा होने की वजह से विमान को पाकिस्तान के कराची में लैंड कराया गया।
इंडिगो ने कहा है कि शारजाह से लखनऊ जा रहे विमान में मेडिकल इमरजेंसी के बाद उसे कराची के लिए डायवर्ट किया गया था। दुर्भाग्यवश यात्री को बचाया नहीं जा सका और एयरपोर्ट पर मेडिकल टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि इस विमान को पहले अहमदाबाद जाना था, वहां से इसे फिर लखनऊ जाना था।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |