/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/02/27/Education-Minister-Ramesh-Pokhriyal-1614414797.jpg)
कोरोना कहर अभी तक कम नहीं हुआ है। कोरोना की दर वैसे तो देश में कम हो गई है लेकन कोरोना से हो रही मौतों का आंकड़ अभी तक वहीं का वहीं है। कोरोना ने रफ्तार जरूर कम की लेकिन नए अवतार की तैयारी कर रहा है। कोरोना के शिकार हुए देश के केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक कोविड-19 को मात देने के बाद फिर से कई तरह की दिक्कतों के चलते एम्स में भर्ती कराए गए हैं।
एम्स के अधिकारी ने बताया है कि रमेश पोखरियाल निशंक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इससे पहले अप्रैल माह में निशंक कोविड संक्रमित पाए गए थे। 61 वर्षीय निशंक बोर्ड की परीक्षाओं से जुड़े अहम ऐलान करने वाले थे लेकिन उससे पहले ही तबीयत खराब हो गई जिसके कारण बोर्ड एग्जाम के बारे में किसी तरह का कोई फैसला नहीं किया जाएगा।
बता दें कि अप्रैल में रमेश पोखरियाल को उनके कोरोना के इलाज के दौरान भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी लेकिन मंत्री कोविड से उबरने के बाद कार्यालय फिर से शुरू किया था और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठकों में भाग ले रहे थे और तभी तबियत खराब हो गई और अस्पताल ले जाया गया।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |