/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/09/25/01-1632564112.jpg)
स्पेसएक्स और टेस्ला के सीईओ अरबपति एलन मस्क का अपनी गर्लफ्रेंड ग्राइम्स से ब्रेकअप हो गया है। तीन साल रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने ही सोशल मीडिया पर इस संबंध में पोस्ट की है। हालांकि मस्क और ग्राइम्स ने घोषणा की है वह अपने बेटे का ध्यान मिलकर रखेंगे। इस घोषणा के बाद से ही सोशल मीडिया पर यूजर्स दोनों को लेकर मीम्स और चुटकुले बना रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि टेस्ला की कारें खराब होने के कारण ग्राइम्स ने एलन से अलग होने का फैसला लिया है तो कुछ यूजर्स इसे पूर्व नियोजित योजना बता रहे हैं।
कपल के मई 2020 में एक बेटा हुआ था, जिसका ध्यान दोनों मिलकर रखेंगे। मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार दोनों के अलग होने का कारण लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप है। अपने प्रोजेक्ट्स के कारण एलन टेक्सास में शिफ्ट हो गए हैं। वहीं संगीतकार ग्राइम्स लॉस एंजिलिस में रहती हैं। यही कारण है कि दोनों में दूरियां बढ़ गईं। मस्क और ग्राइम्स को पहली बार मई 2018 में डेटिंग करते देखा गया था। ग्राइम्स कनाडा की म्यूजीशियन, सिंगर, सॉन्ग राइटर और रेकॉर्ड प्रोड्यूसर हैं। वह अब तक 5 स्टूडियो एलबम, 11 सिंगल्स और 4 प्रोमोशनल सिंगल्स रिलीज कर चुकी हैं।
मस्क की पहली पत्नी कनाडियन लेखिका जस्टिन विल्सन थीं, इस कपल के छह बच्चे हैं। हालांकि इसमें से एक बच्चे की जन्म के महज 10 सप्ताह बाद ही मौत हो गई थी। दोनों ने साल 2000 में शादी की थी और साल 2008 में दोनों का तलाक हो गया।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |