भारत में अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में अगर आपके पास भी इलेक्ट्रिक वाहन हैं तो याद रखें कि इनका विशेष ध्यान रखना पड़ता है। इलेक्ट्रिक वाहनों के कुछ पार्ट्स को काफी जल्दी नुकसान पहुंच सकता है। इन पार्ट्स की रिपेयरिंग में काफी खर्चा आता है। अगर आप इस परेशानी से बचना चाहते हैं तो इन नीचे दिए गए टिप्स को जरूर फॉलो करें—

कार को पानी से बचाएं
इलेक्ट्रिक कार को पानी से बचाना बेहद ही जरूरी होता है।
कंपनियां इस बात का खास ख्याल रखती हैं कि कार पूरी तरह से वाटरप्रूफ हो लेकिन इसके बावजूद भी बारिश के मौसम में विशेष सावधानी बरतें।
बारिश के मौसम में अपनी कार को खुले में पार्क नहीं करें। पानी से भरे हुए रास्तों पर इलेक्ट्रिक कार को चलाने से बचें।

नमी
नमी इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट्स को काफी नुकसान पहुंचता है।
कोशिश करें कि किसी भी तरीके से कार के अंदर नमी ना जाए क्योंकि इससे कार में नुकसान हो सकता है।

धूल-मिट्टी
इलेक्ट्रिक कार को नियमित अंतराल में साफ करते रहें।
इलेक्ट्रिक कार के कॉम्पोनेंट्स पर धुल-मिट्टी असर डालती है इसलिए जरूरी है कि कार की समय-समय पर सफाई होती रहे।

गर्मी और धूप
इलेक्ट्रिक कार में बहुत पावरफुल बैटरी लगाई जाती है।
कार चलने के दौरान यह बैटरी गर्म हो जाती है।
गर्मी का मौसम बैटरी को और ज्यादा गर्म कर सकता है।
गर्मी के मौसम में कार को किसी छाया वाली जगह पर पार्क करना चाहिए। अधिक देर ड्राइविंग करने से बचना चाहिए जिससे बैटरी को कूल डाउन होने का समय मिल सके।