पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग हो चुकी है और अब तीसरे चरण की वोटिंग की तैयारियां शुरू हो गई है। बंगाल में भाजपा और टीएमसी के बीच मुकाबला रोचक होता जा रहा है। तीसरे चरण की वोटिंग से पहले यहां बयानबाजी की जंग शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नंदीग्रीम से दीदी के चुनाव हारने और दूसरी सुरक्षित सीट तलाशने वाले बयान पर टीएमसी ने करारा जवाब दिया है।

टीएमसी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पीएम मोदी पर तंज कसते हुए पोस्ट में लिखा कि  “ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट से चुनाव जीत रही हैं और वह किसी दूसरी सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगी, 2024 में मोदी जी आप दूसरी सीट देख ले क्योंकि वाराणसी में टीएमसी चुनाव लड़ेगी ”।  जानकारी के लिए बता दें कि नरेंद्र मोदी जयनगर में रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि “आज जो कुछ नंदीग्राम में हुआ उससे साफ है कि दीदी अब हार मान गई हैं। दीदी आखिरी चरण के लिए अभी भी नॉमिनेशन का समय बचा है। अफवाह है कि आप किसी और सीट पर नामांकन दाखिल करने जा रही है ”।


पीएम के इस बयान पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने फौरन तीखा हमला करते हुए पीएम मोदी से कहा कि “हां मिस्टर प्रधानमंत्री, वो लड़ेंगी और वह वाराणसी की सीट होगी! अपने हथियार तैयार कर लें ”। मोइत्रा ने आगे लिखा गया कि “मोदी जी पश्चिम बंगाल में नामांकन प्रक्रिया खत्म हो चुकी है। 2024 में आप वाराणसी के अलावा कोई और सुरक्षित सीट तलाश लें। यहां से आपको चुनौती दी जाएगी ”।