/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/02/28/rahul-vs-modi-1614491321.jpeg)
दक्षिण भारत में एक हैरान कर देने वाली बात सामने आई है जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के रूप देखने पसंद करते हैं। सी वोटर द्वारा की गई एक राय के अनुसार, राहुल इन दो प्रमुख दक्षिण भारतीय राज्यों में लोकप्रियता की लड़ाई में मोदी का नेतृत्व कर रहे हैं। सर्वेक्षण में एक सवाल किया गया कि “यदि आपको सीधे भारत के प्रधानमंत्री का चुनाव करने का मौका दिया जाए, तो आप राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी किसको चुनना पसंद करते हैं? ”
इस सर्वे में केरल में 57.92 प्रतिशत और तमिलनाडु में 43.46 प्रतिशत लोगों ने नरेंद्र मोदी से ज्यादा राहुल गांधी को तवज्जो दी है। केरल में मोदी को 36.19 प्रतिशत और तमिलनाडु में 28.16 प्रतिशत राहुल को पसंद किया गया, जो इन दोनों राज्यों में व्यापक अंतर से पिछड़ रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इन राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, पश्चिम बंगाल में मोदी 54.13 प्रतिशत के साथ आगे हैं।
असम में प्रतिशत 47.8 और पुदुचेरी में 45.54 प्रतिशत मोदी आगे जा रहे हैं। मोदी राहुल से केरल में 21.73 प्रतिशत और तमिलनाडु में 15.3 प्रतिशत से पीछे हैं, जबकि वे असम में 24.63 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 22.93 प्रतिशत और पुडुचेरी में 12.72 प्रतिशत से ज्यादा राहुल आगे की ओर बढ़ रहे हैं। अब देखना यह है कि विधानसभा चुनाव में कितनी सीटों पर भाजपा राज करेगी और कितनी सीटें कांग्रेस के हाथ लगेगी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |