/fit-in/636x386/dnn-upload/images/2017/11/14/Election-Commission-1510652712.jpg)
त्रिपुरा विधानसभा चुनावों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की एक टीम मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार जोति के नेतृत्व में आज त्रिपुरा पहुंची।
त्रिपुरा में अगले वर्ष की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि टीम के दो अन्य सदस्य हैं चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा और ओम प्रकाश रावत, उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन और महानिदेशक धीरेन्द्र ओझा।
दो दिनों के दौरे में ईसीआई की टीम विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, राज्य चुनाव विभाग के अधिकारियों, राज्य प्रशासन और पुलिस से मुलाकात करेगी। सूचना और सांस्कृतिक मामलों के निदेशक एम के नाथ ने बताया कि ईसीआई की टीम कल मीडिया के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेगी और आगामी चुनाव प्रक्रिया जका जायजा लेगी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |