
मुम्बई। महाराष्ट्र की राजनीति में गुरुवार को नाटकीय घटनाक्रमों के बीच शिवसेना के बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समर्थन से मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और स्वयं सरकार में शामिल न होने की घोषणा के चंद घंटों बाद ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राजभवन शाम साढ़े सात बजे आयोजित एक समारोह में शिंदे और फडनवीस को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
ये भी पढ़ेंः शराब के नशे में तीन युवकों ने की ऐसी घिनौनी हरकत, खबर पढ़कर आपको भी आ जाएगा गुस्सा
शिंदे आज ही गोवा से लौटे थे और फडनवीस के साथ राज्यपाल से मुलाकात की थी और सरकार बनाने का दावा पेश किया और उसके तुरंत बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में फडनवीस ने शिंदे को मुख्यमंत्री बनाने जाने की सहमति की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि वह स्वयं सरकार में शामिल नहीं होंगे लेकिन मुख्यमंत्री और उनकी सरकार के काम में पूरा सहयोग करेंगे। उनके बयान के बाद पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने दिल्ली में कहा कि फडनवीस को सरकार में शामिल होना चाहिए।
LIVE | Oath ceremony at Raj Bhavan, Mumbai #Maharashtra https://t.co/9hufVo6lMq
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) June 30, 2022
नड्डा ने बताया कि पार्टी ने फडनवीस को उप-मुख्यमंत्री की शपथ लेने के लिए निर्देशित किया है। केन्द्रीय गृह मंत्री भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने ट्विटर पर कहा, 'भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा जी के कहने पर देवेन्द्र फडनवीस जी ने बड़ा मन दिखाते हुए महाराष्ट्र राज्य और जनता के हित में सरकार में शामिल होने का निर्णय लिया है।' शाह ने कहा, 'फडनवीस का यह निर्णय महाराष्ट्र के प्रति उनकी सच्ची निष्ठा एवं सेवाभाव का परिचायक है। इसके लिए मैं उन्होंने हृदय से बधाई देता हूँ।'
ये भी पढ़ेंः ऑटो में बैठी सवारियों को पता ही नहीं था कि सीट के नीचे हैं दो मासूम लड़कियों की लाशें, दिल दहला देगी ये कहानी
कोश्यारी ने उन्हें आज शाम शपथ लेने का न्यौता दिया था। गौरतलब है कि शिंदे शिवसेना से बगावत करके 39 पार्टी विधायकों के साथ करीब एक सप्ताह से असम की राजधानी गुवाहाटी के एक होटल में डेरा डाले हुए थे। इससे पहले वह गुजरात के सूरत में कुछ बागी विधायकों के साथ ठहरे थे। ये विधायक कल रात गुवाहाटी से गोवा आये थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, श्री शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य नेताओं ने शिंदे और फडनवीस को उनकी नयी जिम्मेदारी के लिए शुभकामनायें और बधाई दी है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |