स्टार मेकर सिंगिंग एप (star maker singing app) पर रेटिंग बढ़ाने का झांसा देकर एक नौजवान (गायक) से एक व्यक्ति ने आठ लाख रुपये ठग लिए। नौजवान से आठ लाख की नकदी लेने के बाद आरोपी ने मोबाइल बंद करने के अलावा एप भी डिलीट कर दिया है। उधर, थाना सिटी पुलिस ने वीरवार को पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

पीड़ित साहिल वासी सिटी इंक्लेव फिरोजपुर शहर ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह आरोपी महावीर प्रसाद शर्मा निवासी बरून अपार्टमेंट लतियमकाराह शिलांग, मेघालय (Meghalaya) के संपर्क में आया था, जिसने उसे स्टार मेकर सिंगिंग एप पर उनकी रेटिंग बढ़ाने की बात कही थी। इसकी एवज में उससे आठ लाख रुपये वसूल किए थे। नकदी लेने के बाद आरोपी ने मोबाइल बंद कर लिया और एप भी डिलीट कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी ने कई गायकों से उनकी रेटिंग बढ़ाने की एवज में लाखों की ठगी की है। मामले की जांच कर रहे एएसआई बलदेव सिंह के मुताबिक पीड़ित साहिल के बयान पर आरोपी एमपी शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

दूसरी तरफ पुलिस जानकारों का कहना है कि ठग गिरोह के सदस्यों को दिल्ली की साइबर क्राइम ब्रांच ने दबोच लिया है। ठग गिरोह के सरगना महावीर प्रसाद ने कई नौजवानों से ठगी की बात स्वीकार की है। साहिल से भी आठ लाख रुपये की ठगी की बात स्वीकार की है। गिरोह का बहुत बड़ा नेटवर्क है। पुलिस पता लगाने में जुटी है कि पंजाब, दिल्ली के अलावा और कितने राज्यों के नौजवानों से ठगी मारी है।