भारतीय रेलवे लगातार कोरोना काल में बंद पड़ी ट्रेनों को पटरी पर लाने की कवायद में जुटी है। तो यात्रियों की सुविधा के लिए कोरोना काल में बंद हुई ट्रेनों को फिर से  बहाल कर पटरी पर ला रही है। वहीं स्पेशल और नई ट्रेनों की संख्या भी लगातार बढ़ा रही है। इसी कड़ी में रेलवे ने फेस्टिव सीजन को देखते हुए अपने ओर से तैयारियां तेज कर  कर दी है। 

सियालदह-जम्मूतवी हमसफर एक्सप्रेस चलने का फैसला किया है। इससे वैष्णोदेवी जाने वाले यात्रियों को फायदा मिलेगा। इससे पहले रेलवे ने 261 गणपति स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया था। इन ट्रेनों को 20 सितंबर 2021 तक चलाया जा रहा है। 

इसके तहत सेंट्रल रेलवे 201 गणपति स्पेशल ट्रेन, वेस्टर्न रेलवे 42 गणपति स्पेशल ट्रेन और कोंकण रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड 18 गणपति स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं। आगामी फेस्टिव सीजन को देखते हुए कुछ और रेलगाड़ियों का संचालन शुरू करने का फैसला किया है। छठ पूजा, दिवाली जैसे त्योहारों के लिए यात्रियों को ट्रैवल करने में कम से कम परेशानी हो इसके लिए व्यस्त रूटों पर ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए हैं साथ ही ट्रेनों की संख्या को भी बढ़ाया गया है।

कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सभी ट्रेनों का संचालन अभी नहीं किया जा रहा है। इसके साथ ही ट्रेनों में सफर के लिए कोविड-19 रोकथाम के लिए बनाई गई गाइडलाइन का भी पालन किया जा रहा है। यात्रियों को मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना पड़ रहा है। इसके साथ ही कई राज्य कोविड सर्टिफिकेट या फिर कोरोना आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट की मांग कर रहे हैं।

आपको बता दें कि इन स्‍पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही सफर की इजाजत होगी। साथ ही साथ यात्रियों के यात्रा के दौरान कोविड-19 से संबंधित नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। रेल प्रशासन ने साफ किया है यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 के सुरक्षा संबंधित सभी मानकों का सख्ती से पालन करना होगा। 

सफर के दौरान यात्रियों को मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। साथ ही सफर के दौरान यात्रियों को मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी करना होगा।