शादी का सीजन यानी लग्न का मौसम आने वाला है और यदि आप सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो इसकी कीमत पर एक नजर जरूर डाल लें।  दरअसल सोने की कीमत पर कोरोना वायरस का असर (Gold Price) साफ नजर आ रहा है।  सोना आज 72 रुपये की बढ़त के साथ 46,680 रुपये प्रति 10 ग्राम  के स्तर पर खुला।  गौर किया जाए तो सोना अपने ऑल टाइम हाई से करीब 9,500 रुपये सस्ता हो चुका है. पिछले साल अगस्त में सोने ने करीब 56,200 रुपये का ऑल टाइम हाई लेवल छूने का काम किया था। 

बाजार के जानकारों की मानें तो अभी सोने में और गिरावट दज की जाएगी. सोना 1500 डॉलर प्रति औंस तक गिर सकता है, जिसके बाद इसमें स्थिरता नजर आने की उम्मीद है।  यदि जानकारों की बात सही साबित होती है तो भारतीय रुपयों के हिसाब से सोना करीब 38,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल के करीब पहुंच सकता है. हालांकि, कुछ ऐसे भी संकेत नजर आ रहे हैं जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि सोने की कीमत बढ सकती है।