/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/01/28/digital-voter-id-1611831442.jpg)
भारत निर्वाचन आयोग ने नेशनल वोटर्स डे के मौके पर डिजिटल वोटर आईडी कार्ड यानी इलेक्ट्रॉनिक इलेक्ट्रोरल फोटो आइडेंटिटी कार्ड को लॉन्च किया है। इसके जरिए नागरिकों को ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड करने की सुविधा दी जाएगी। यहां हम आपको बता रहे हैं कि डिजिटल वोटर आईडी कार्ड क्या है।
ई-वोटर कार्ड पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध कार्ड है। इस कार्ड को चाहकर भी एडिट नहीं किया जा सकता है। इस पीडीएफ को जरूरत पड़ने पर मतदाता द्वारा खुद प्रिंट करवाया जा सकता है और उसके लैमिनेटेड करवाया जा सकता है। इस आईडी कार्य या पहचान पत्र को डाउनलोड करके मोबाइल फोन में रखा जा सकता है। इसे निजी कंप्यूटर या लैपटॉप में भी डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अलावा इस कार्ड को डिजिटल लॉकर जैसी सुविधा में भी स्टोर किया जा सकता है।
वोटिंग के समय पर पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुदुचेरी के वोटर्स डिजिटल वोटर आईडी कार्ड या ई-वोटर कार्ड का इस्तेमाल वोटिंग के दिन कर पाएंगे। इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आने वाले अप्रैल.मई में इलेक्शन होंगे। डिजिटल कार्ड के अन्य फायदे की बात करें तो इससे वोटर को बार.बार नया कार्ड बनवाने की दिक्कत खत्म हो जाएगी। जब भी एड्रेस में बदलाव होगा तो उसके बाद नया कार्ड लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
इस डिजिटल कार्ड के आ जाने पर भी पुराने फिजिकल वोटर कार्ड को इस्तेमाल बंद नहीं होगा। डिजिटल कार्ड आने के बाद फिजिकल इलेक्टोरल फोटो आइडेंटिटी कार्ड की डिलीवरी में होने वाला इंतजार का समय खत्म हो जाएगा।
डिजिटल आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले वोटर्स को वोटर पोर्टल पर लॉग इन करना पड़ेगा। उसके हाद डाउनलोड ई-ईपीआईसी पर क्लिक करना होगा। इसमें सभी नए वोटर्स शामिल हैं, जिन्होंने हाल ही में दौरान रजिस्टर्ड किया है। जिन वोटर्स ने नवंबर.दिसंबर 2020 के दौरान अप्लाई किया था और आवेदन के समय चुनाव आयोग के साथ अपना नंबर भी रजिस्टर्ड किया था।
ऐसे वोटर्स को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एक मैसेज आएगा। वे सभी वोटर्स 25 से 31 जनवरी 2021 के दौरान ई-ईपीआईसी डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपका नंबर चुनाव आयोग के साथ लिंक नहीं है तो उसे जल्द करवा लीजिए। अगर किसी भी वोटर का यूनिक मोबाइल नंबर ई-रोल में रजिस्टर्ड है तो 1 फरवरीए 2021 से अपना ई-ईपीआईसी डाउनलोड कर सकते हैं। नया ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए वोटर्स को पहले केवाईसी प्रोसेस पूरा करना होगा।
जिन वोटर्स का वोटर आईडी कार्ड खो गया है या फिर खराब हो गया है तो उन्हें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। ऐसे वोटर्स डुप्लीकेट कार्ड को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं अगर वर्तमान समय की बात करें तो इसके लिए उन्हें 25 रुपये का शुल्क देना पड़ता है। नए ईपीआईसी को 11वें नेशनल वोटर्स डे के दिन लॉन्च किया गया है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |