/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/11/04/a-1667562342.jpg)
राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को दिल्ली नगर निगम चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी। एमसीडी चुनाव 4 दिसंबर को होंगे। वहीं, मतगणना 7 दिसंबर को होगी।
यह भी पढ़ें- दुनिया के लिए बड़ा खतरा बना चीन, धरती पर वापस गिर रहा 23 टन वजनी रॉकेट
दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग के कमिश्नर विजय देव ने बताया कि इस बार दिल्ली में 250 वार्ड निर्धारित किए गए हैं। इस बार 1 करोड़ 46 लाख 73 हजार मतदाता वोटिंग में हिस्सा लेंगे।
यह भी पढ़ें- APPSC पेपर लीक मामला: सीबीआई ने 16 स्थानों पर एक साथ की छापेमारी
चुनाव ईवीएम से होगा, नोटा का भी इस्तेमाल होगा। दिल्ली में तारीख के ऐलान के साथ ही चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। खर्च की सीमा हर वार्ड में 8 लाख रखी गई है। दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया 7 नवंबर से शुरू होगी। 19 नवंबर को आखिरी तारीख नामांकन वापसी की होगी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |