गर्मियों में एलर्जी सामान्य समस्या है। इस स्थिति में व्यक्ति को त्वचा में खुजली, जलन और गले में खराश हो सकती है। ऐसा धूल, मिट्टी, प्रदूषण, मौसम में बदलाव, दवा और खाने पीने की कुछ चीजों से हो सकती है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए अपनी डाइट में इन चीजों को जरूर शामिल करें। 

यह भी पढ़े : रमजान में नहीं सुन सकेंगे अजान! सरकार ने मस्जिदों के लाउडस्पीकर पर लगाया बैन

कई शोधों में खुलासा हुआ है कि हल्दी में पाया जाने वाला करक्यूमिन एलर्जी के लक्षणों को कम करने में फायदेमंद होता है। रात में सोते समय दूध में हल्दी मिलाकर सेवन करें। प्याज में एंटी एलर्जिक गुण पाए जाते हैं, जो एलर्जी की समस्या को दूर करने में सहायक होते हैं। इसके लिए समर सीजन में एलर्जी की समस्या को दूर करने के लिए प्याज का सेवन कर सकते हैं। 

टमाटर में कैरोटीनॉयड पाया जाता है, जो शरीर में हिस्टामाइन के उत्सर्जन को रोकने में सहायक होता है। इसके सेवन से एलर्जी में बहुत जल्द आराम मिलता है। इसके लिए कच्चे टमाटर का सेवन करें। आप प्याज और टमाटर का सलाद बनाकर सेवन कर सकते हैं।

यह भी पढ़े : दिल्ली-गुरुग्राम के बीच 90 दिन के लिए बंद होगा एनएच 48, सफर पर निकलने से पहले देख ले वैकल्पिक रूट्स

एलर्जी की समस्या को दूर करने के लिए विटामिन-सी रिच फूड्स का सेवन कर सकते हैं। इसके सेवन से प्लाज्मा एस्कॉर्बिक एसिड बढ़ता है। इससे एलर्जी में आराम मिलता है। एलर्जी की समस्या को दूर करने के लिए अदरक का सेवन कर सकते हैं। इसमें जिंजरोल पाया जाता है, जो एलर्जी को दूर करने में मददगार साबित होता है।