/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/10/26/2-1635243091.jpg)
गुड़हल में मौजूद कई तरह के न्यूट्रिएंट्स बालों को हर तरह से हेल्दी बनाते हैं और साथ ही उन्हें सफेद होने से भी बचाते हैं। गुड़हल के फूल को पीसकर इसे बालों में लगाएं और फायदा देखें।
कलौंजी का तेल हो या पेस्ट, दोनों ही सफेद बालों की समस्या दूर करने का कारगर उपाय है। इसके लिए कलौंजी को पानी के साथ छोटी देर भिगो दें फिर इसका स्मूद पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को बालों में अच्छी तरह लगाकर 1 घंटे तक रखें फिर नॉर्मल पानी से धो लें।
बाल झड़ने की समस्या हो, बाल को मजबूत बनाना हो या फिर सफेद बालों (white hair) की समस्या दूर करनी हो..मेथी है इन सबका कारगर इलाज। इसके लिए मेथी पाउडर में एलोवेरा जूस मिलाएं और इसका एक स्मूद पेस्ट तैयार करें। सोने से पहले इसे बालों में लगा लें और सुबह हटाएं।
मेहंदी (Mehndi) के इस्तेमाल से बाल घने और चमकदार तो बनते ही है लेकिन साथ ही साथ इससे सफेद बालों को भी कवर किया जा सकता है। तो इसके लिए मेहंदी की पत्तियों और नारियल तेल को मिक्स कर पेस्ट बनाएं और इसे स्कैल्प के साथ बालों पर भी लगाकर रात भर रहने दें। सुबह धो लें।
करी पत्ते में मौजूद न्यूट्रिएंट्स भी हमारे बालों की सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद माने जाते हैं। इसके लिए आपको करना होगा कि करी पत्ते को नारियल तेल में मिक्स कर 4-5 घंटे के लिए छोड़ दें और फिर इसे बालों पर अप्लाई करें। तेल लगाने के बाद भी कम से कम 3-4 घंटे रखने की कोशिश करें फिर धोएं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |