तुर्की में सोमवार को भूकंप के मध्यम झटके महसूस किये गये, जिसकी चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी और 69 अन्य घायल हो गये। देश में तीन सप्ताह पहले आये विनाशकारी भूकंप में 44,000 से अधिक लोगों की जान चली गयी थी।

ये भी पढ़ेंः Manish Sisodia Arrest: CBI को मिली बड़ी कामयाबी, 5 द‍िन की र‍िमांड पर सिसोदिया


आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण (एएफएडी) ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.6 मापी गयी। भूकंप का केंद्र मालट्या प्रांत के येसिल्युर्ट जिले में स्थित था, जो पहले भी छह फरवरी के शक्तिशाली झटके से दहल चुका है। पिछले भूकंप से क्षतिग्रस्त हुई कुल 25 इमारतों को सोमवार को ढहा दिया गया।

ये भी पढ़ेंः जेलेंस्की ने कर दिया सनसनीखेज दावा, जानिए कौन रूसी राष्ट्रपति पुतिन को उतारेगा मौत के घाट


गौरतलब है कि तुर्की के दक्षिणी प्रांत कहरामनमारस में छह फरवरी को स्थानीय समयानुसार सुबह 4:17 बजे 7.7 तीव्रता का भूकंप आया, इसके कुछ मिनट बाद देश के दक्षिणी प्रांत गजियांटेप में 6.4 और कहरामनमारस प्रांत में स्थानीय समयानुसार अपराह्न 1:24 बजे 7.6 तीव्रता का भूकंप आया। इसके बाद, 20 फरवरी को दक्षिणी तुर्की के हाते प्रांत में दो और भूकंप आये, जिसमें छह लोगों की मौत हो गयी।