शराब का सेवन स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक है इस बात को सभी लोग बखूबी जानते हैं। लेकिन लोग फिर भी इसका सेवन करते हैं और कई तरह की उल्टी सीधी हरकतें करते हैं। कई लोगों की इन्हीं हरकतों में जान भी निकल जाती है। लेकिन यहां मामला कुछ और ही है जो दिल दहला सकता है। यह खबर आजकल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिसमें दोस्तों की दोस्ती ती मटरगश्ती मंहगी पड़ गई है

युरल्स के बश्कोर्तोस्तान में रहने वाले दो दोस्त कई दिनों से दिन रात शराब पी रहे थे। लगातार दो दिनों तक शराब पीने के कारण वो होश में नहीं थे।ये दोनों बचपन के दोस्त थे। बताया जा रहा है कि काफी देर तक शराब पीने के बाद उनके बीच प्राइवेट पार्ट नापने की प्रतियोगिता हुई। ये सब नशे में हो रहा है। इसका अंजाम बहुत ही खौफनाक रहा।

शराब पीने के बाद दोनों ने इंची-टेप लेकर अपना-अपना प्राइवेट पार्ट नापना शुरू किया और इसमें 47 साल के दोस्त की जीत हुई। 52 साल के दोस्त को इतना गुस्सा आया कि उसने अपनी हार के बाद घर से कुल्हाड़ी निकाली और दोस्त का प्राइवेट पार्ट काट दिया। गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट करवाया गया, जहां इलाज के बाद डॉक्टर ने बड़ी मुश्किल से उसकी जान बचाई।