दिल्ली में कोरोना के कारण लॉकडाउन लागू होने पर शराब की दूकाने भी बंद कर दी गई थी। जिससे शराबियों के जीवन की दिक्कत आ गई थी लेकिन कोरोना ने जैसे ही अपनी रफ्तार को कम किया है वैसे ही सरकार ने फैसला किया है कि वह लॉकडाउन में ढील देगी। इस फैसले के मुताबिक दिल्ली सरकार ने शराबियों मांग को देखते हुए घर पर शराब डिलीवर करने को मंजूरी दे दी है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने अब शराब की होम डिलीवरी (की इजाजत दे दी है।


दिल्ली में मोबाइल एप और वेबसाइट के जरिए शराब की होम डिलीवरी की जाएगी। जानकारी दे दें कि होम डिलीवर का सिस्टम इससे पहले कोरोना वायरस की महामारी के बीच छत्तीसीगढ़ सरकार ने शुरुआत की थी। बता दें कि आबकारी (संशोधन) नियम, 2021 के अनुसार एल-13 लाइसेंस धारकों को लोगों के घर तक शराब पहुंचाने की अनुमति होगी। साफ है कि जिसके पास एल-13 लाइसेंस होगा, वो ऑर्डर आने पर होम डिलीवरी कर सकता है।


जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली सरकार ने पिछले साल 2020 की शराब की होम डिलीवरी पॉलिसी पर भी विचार किया था, लेकिन पाया कि मौजूदा नियमों के तहत होम डिलीवरी संभव नहीं है, इसलिए पॉलिसी में संशोधन किए हैं। दिल्ली सरकार के इस फैसले पर दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने निशाना साधते हुए ट्वीट कर कहा कि '' खबर है कि दिल्लील में सीएम अरविदं केजरीवाल की मेहरबानी से अब शराब की होम डिलिवरी होगी ''।