/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/05/05/DRISHYAM-2-1620199527.jpg)
'दृश्यम 2' के रिलीज के बाद से ही 'दृश्यम 2' के हिन्दी रीमेक बनने की खबरे सामने आ रही है। हिन्दी में 'दृश्यम 2' के रीमेक की ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो गयी है। फिल्म ऑफिशियल अनाउंसमेंट होते ही विवादों में फंस गई है। बतया जा रहा है कि दृश्यम 2 के राइट्स पनोरमा स्टूडियो और कुमार मंगत ने मिलकर खरीद लिए हैं। बताया जा रहा है कि दृश्यम के पहले भाग को पनोरमा और कुमार मंगत के साथ वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया था।
कुमार मंगत और पनोरमा के साथ में मिलकर और वायकॉम 18 को साइड में करने पर नाराजगी जाहिर की है। वायकॉम 18 ने कहा कि फिल्म के राइट्स पर उनका भी बराबर का हक है। सुनने में आ रहा है कि वायकॉम 18 ने कुमार मंगत को कहा है कि वह उन्हें इस तरह से प्रोजेक्ट से अलग नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा है कि वह अकेले दृश्यम 2 किसी और के साथ मिलकर नहीं बना सकते हैं।
कुमार मंगत समझाने की कोशिश करने से पहले ही वायकॉम 18 ने कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है। इस केस की पहली सुनवाई जल्द ही होने वाली है। बता दें कि फिल्म बनने से पहले ही डायरेक्टरों के कारण विवादों में आ गई है। दृश्यम की तरह अजय देवगन 'दृश्यम 2' में भी नजर आएंगे। लेकिन बताया जा रहा है कि अजय इस बार अलग अंदाज में दिखेंगे। 'दृश्यम' में अजय देवगन, श्रेया सरण, तब्बू और इशिता दत्ता ने लीड रोल में थे।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |