नई दिल्ली। आज के समय में किडनी में स्टोन यानी पथरी होने के मामले तेजी से बढ़ रही है. किडनी स्टोन की वजह से दर्दनाक होने के साथ-साथ पेशाब में भी काफी समस्या आती है. ऐसी स्थिति किडनी में सूजन के कारण होती है. पथरी या स्टोन गुर्दे में मिनरल्स और नमक के कठोर जमाव के कारण बनती है. यह किडनी के अंदर बनती है और काफी दर्दनाक होती है. डॉक्टरों के अनुसार आज के समय में किडनी की पथरी के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। इसकी एक वजह गुर्दे के कार्य और गुर्दे की बीमारियों से जुड़े खतरों की आधी-अधूरी जानकारी है.

यह भी पढ़ें : हल्के में नहीं लें खांसी और बुखार, कोरोना के बाद अब आया ये खतरनाक वायरस

बीयर से किडनी की पथरी का इलाज

एक सर्वे के अनुसार 3 में से 1 व्यक्ति का यह मानना है कि बीयर पीने से किडनी की पथरी का  इलाज हो जाता है. लेकिन यह बात बिल्कुल भी सच नहीं है. यह महज एक भ्रम है. पूरे भारत पर में किए गए मुताबिक किडनी स्टोन से पीड़ित 50 प्रतिशत से ज्यादा लोग अपने इलाज में 6 महीने से लेकर 2 साल तक की देरी करने को लेकर तैयार थे. वो भी इसलिए क्योंकि वे इसका इलाज बीयर पीकर करना चाहते थे. उन्हें लगता था कि बीयर पीने से पथरी गल जाएगी. हालांकि बीयर पीने से पथरी के गलने का कोई संबंध वैज्ञानिक तौर पर प्रमाणित नहीं है.

बीयर एक मूत्रवर्धक पदार्थ

डॉक्टरों के मुताबिक ऐसा कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि बीयर पीने से किडनी स्टोन ठीक हो सकता है. बीयर एक मूत्रवर्धक पदार्थ है. जिसकी वजह से ज्यादा पेशाब आता है. इस वजह से यह छोटी पत्थरों को बाहर निकालने में सहायता कर सकता है. लेकिन 5 मिमी से ज्यादा साइज की पथरी को बीयर शरीर से बाहर नहीं निकाल सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि निकास मार्ग ही 3 मिमी के आसपास होता है.

यह भी पढ़ें : बिन ब्याही माताओं पर मेहरबान हुई सरकार, बच्चे पैदा करने पर दे रही इतनी सारी सुविधाएं

स्थिति और ज्यादा खराब हो सकती है

डॉक्टरों का कहना है कि पथरी का दर्द होने पर बीयर पीने से स्थिति और ज्यादा खराब हो सकती है. क्योंकि बीयर ज्यादा पेशाब लाने का काम करती है पेशाब के दौरान कई बार पथरी की वजह से असहनीय दर्द होता है. लंबे समय तक या रेगुलर बीयर पीने से ये हाई ऑक्सालेट और डिहाइड्रेशन का कारण बन सकता है.