
आज के समय में दुनियाभर के तमाम देशों में योग का चलन जबरदस्त रूप से बढ़ रहा है। स्वस्थ रहने के लिए और खुद को अध्यात्म से जोड़ने के लिए लोग योग कर रहे हैं। लेकिन, चीने हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसको लेकर हर कोई है रान है। यहां एक महिला को योगा टीचर ने ऐसा आसन कराया कि उसका पैर ही टूट गया।
यह घटना चीन के अन्होई प्रांत की है जहां वांग नमा यह महिला एक निजी योग टीचर के पास योग सीखने जाती थी। लेकिन योग टीचर ने उसें ड्रैगन आसन करने के लिए कहा। इसके वो टीचर महिला की जांघ को काफी तेजी से पुश कर रही थी। उसी दौरान यह हादसा हो गया।यह भी पढ़ें— पब्लिक टॉयलेट से निकले शेर की हरकत हुई जबरदस्त वायरल, देखें वीडियो
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |