/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/03/18/01-1679138441.jpg)
जर्मनी के म्युनिक शहर में एक खूबसूरत हसीना ने अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए एक ऐसी खौफनाक घटना को अंजाम दिया, जिससे कई दिनों तक पुलिस के भी पसीने छूटने लगे। दरअसल एक कार में पुलिस को एक लड़की लाश मिली। लड़की चेहरे पर चाकूओं से 50 से भी ज्यादा वार किए गए थे। ऐसे में लड़की का चेहरा पहचानना मुश्किल था। अब पुलिस कार के नंबरों के आधार पर 23 साल की शहरबान के घर पहुंची।
ये भी पढ़ेंः युवाओं पर मेहरबान हुई योगी सरकार, एक करोड़ छात्रों को देगी नौकरी
डीएनए टेस्ट के बाद उड़े पुलिस के होश
शहरबान के घरवालों ने बताया कि वह किसी से मिलने गई थी, लेकिन अभी तक घर नहीं लौटी। इसके बाद परिजनों ने लाश को देख उसे शहरबान बताया। हालांकि चेहरा पहचानना मुश्किल था, लेकिन शारीरिक फिटनेस और बालों की लंबाई बिल्कुल शहरबान जैसी थी। हालांकि पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और डीएनए टेस्ट भी करवाया। पुलिसवाले उस वक्त हैरान रह गए जब लाश का डीएनए शहरबान से परिवार से नहीं मिला। अब इसके बाद पुलिस के सामने दो बड़ी चुनौतियां थीं। पहली तो लाश किसकी है और दूसरी आखिर शहरबान है तो कहां है।
ये भी पढ़ेंः अपने आप में अपार शक्ति को छुपाए बैठे हैं ऊंट के आंसू, फायदे ऐसे कि आप बोलेंगे- ये तो चमत्कार है
सोशल मीडिया से खुली पोल
इसके बाद पुलिस ने शहरबान के सोशल मीडिया अकाउंट को खंगाना शुरु किया, जिसमें पुलिस को काफी चौंकाने वाले राज मिली। दरअसल शहरबान का एक ब्वॉयफ्रेंड भी था। वहीं जब शहरबान के सोशल मीडिया फ्रेंड्स लिस्ट चैक की तो उसमें एक ऐसी लड़की मिली, जो लगभग शहरबान जैसी दिखती थी। लड़की का नाम खदीज ओ था। इसके बाद पुलिस उसके घर पहुंची तो पता चला कि खदीजा भी लापता है। आखिरकार डीएनए टेस्ट से साबित हो गया कार में मिली लाश खदीजा की थी। हालांकि ये गुत्थी अभी तक नहीं सुलझी थी कि आखिर शहरबान कहां है और उसका इस केस से क्या लिंक है। पुलिस ने शहरबान की तलाश शुरू की। पुलिस के हत्थे पहले शहरबान का बॉयफ्रेंड शेकिर के लगा, फिर उसकी जरिए पुलिस ने शहरबान का भी पता लगा लिया और उसे पकड़ लिया।
शहरबान ने किया ऐसी सनसनीखेज खुलासा
इसके बाद शहरबान ने जो खुलासा किया वो हैरान करने वाला था। दरअसल शहरबान अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती थी, लेकिन परिजन इसका विरोध कर रहे थे। शहरबान हमेशा अपने प्रेमी से कहती थी क्या हो जब मैं इस दुनिया में नहीं रहूं। इसके बाद दोनों ने एक खतरनाक प्लान बनाया और सोशल मीडिया पर शहरबान जैसी दिखने वाली लड़की तलाश करनी शुरु की। इसके बाद उनके संपर्क में खदीज ओ नाम की लड़की आई, जो कि शहरबान जैसी दिखती थी। शहरबान ने उससे दोस्ती की और मिलने के लिए बुलाया। शदीज को इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि आज दिन उसके जीवन का आखिरी दिन साबित होगा। फिर शहरबान और उसके प्रेमी खदीज को एक सुनसान जगह ले जाते हैं। जहां वे गला घोंटकर खदीज की हत्या कर देते हैं। इसके बाद खदीज के चेहरे पर चाकुओं से इतने वारे किए जाते हैं कि उसे पहचानना मुश्किल हो जाता है। फिलहाल शहरबान और उसका प्रेमी सलाखों के पीछे है और मामला अभी कोर्ट में चल रहा है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |