/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/04/05/a-1617620743.jpg)
बॉलीवुड फिल्मकार रितेश सिद्धवानी का कहना है कि डॉन 3 की कहानी पर काम चल रहा है और फिल्म जरूर बनायी जायेगी। रितेश सिद्धवानी ने फरहान अख्तर के साथ मिलकर शाहरुख को लेकर फिल्म डॉन बनायी थी।
बाद में फिल्म डॉन का सीक्वल बनाया गया। काफी लंबे समय से डॉन 3 बनाने की चर्चा हो रही है। रितेश सिद्धवानी ने बताया है कि उनका बैनर फिल्म की कहानी पर काम कर रहा है।
रितेश सिद्धवानी ने बताया, 'फिल्म डॉन 3 जरूर बनेगी, लेकिन कब मैं यह नहीं बता सकता हूं। हम चाहते हैं कि डॉन 3 पहले की दोनों फिल्मों की तरह ही शानदार बने। इन दिनों हम इसकी कहानी पर काम कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि यह जल्द ही बनेगी।'
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |