त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने अपने फेसबुक पेज पर राज्य के पिश्चमी त्रिपुरा जिले के मजिस्ट्रेट और कलेक्टर कार्यालय को तंबाकू फ्री घोषित किए जाने की सराहना की है।

DM West Tripura के साथ ही अन्य मजिस्ट्रेट कार्यालयों को संबंधित अधिकारियों द्वारा Tobacco free office घोषित किया गया है। इसी को लेकर मुख्यमंत्री ने सराहना की है।

मुख्यमंत्री ने लिखा है कि अब अफसरों का यह कदम #DrugsFreeTripura के मिशन को आगे बढ़ाने में काफी मदद करने वाला है। उन्होंने कहा कि यह कदम राज्य के अन्य सरकारी कार्यालयों में भी एक उदाहरण के तौर पर सामने आएंगे और वो इन्हें फोलो करेंगे।

बिप्लब कुमार देब ने आगे लिखा है कि यह कदम समाज को आगे की दिशा में बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करने वाला है।