/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/02/28/dlf-chairman-kp-singh-girlfriend-1677568026.png)
नई दिल्ली। मशहूर भारतीय अरबपति रियल एस्टेट बिजनेसमैन और DLF कंपनी के चेयरमैन कुशल पाल सिंह को 91 साल की उम्र में नई लाइफ पार्टनर मिल गई है. आपको बता दें कि केपी सिंह की पत्नी का 2018 में कैंसर की वजह देहांत हो गया था. लेकिन अब उनका एकबार फिर उन्हें लाइफ में एक लव पार्टनर मिल गई है. केपी सिंह ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कई बड़े राज खोले है. सिंह ने अपनी मृतक पत्नी के साथ बोंड और नई लव स्टोरी को लेकर कई बातें शेयर की हैं.
यह भी पढ़ें : कंगाल पाकिस्तान को बचाएगा ये ताकतवर यहूदी परिवार, अब मिटा चुका है 30 देशों का संकट
पत्नी थी दोस्त जैसी
केपी सिंह ने कहा कि उनकी पत्नी उनके लिए एक दोस्त की तरह थीं. जब पत्नी की कैंसर से मौत हो गई तो उन्होंने अकेला ही रहना स्वीकार कर लिया था. उनका कहना है कि जब आप 65 साल के बाद साथी को खो देते हैं तो उदास हो जाते हैं और आप पहले जैसे नहीं रहते. क्योंकि किसी खास का चले जाना हमेशा खलता है और अंदर से खोखला कर देता है.
पत्नी ने कही बड़ी बात
केपी सिंह ने यह भी कहा कि पत्नी ने उनसे लाइफ से हार न मानने के लिए कहा था. उन्होंने कहा कि पत्नी ने मुझसे कहा कि मेरे पास आगे बढ़ने के लिए एक जिंदगी है. उसने मुझसे वादा करने के लिए कहा कि मैं लाइफ जीना नहीं छोड़ूंगा. पत्नी ने कहा था कि यह लाइफ कभी वापस नहीं आएगी. ये शब्द हमेशा उनके साथ रहे. उन्होंने कहा कि वो अपनी पत्नी की सलाह पर अड़े रहे और एक बार फिर प्यार मिल गया.
यह भी पढ़ें : अडानी पर एक और चौंकाने वाला खुलासा! जानिए कैसे चमकाई जा रही थी ग्रुप की इमेज
ये है नई लाइफ पार्टनर
केपी सिंह नई पार्टनर का नाम शीना है जिसके दुनियाभर में कई सारे दोस्त हैं. वह काफी एनर्जेटिक है और हर तरह की सिच्वेशन के लिए खुद को तैयार रखती है. केपी सिंह ने कहा कि वो भी शीना के साथ हर जगह जाते हैं. जब भी लाइफ में किसी तरह की परेशानी आती है तो वो हमेशा साथ देती है. वो अब उनकी लाइफ का अहम हिस्सा बन चुकी है.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |