/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/21/Disney-Hotstar-1640091492.jpg)
Disney+ Hotstar का 49 रूपये का धांसू पैक आया है जिसकी वजह से Amazon Prime और Netflix की टेंशन बढ़ने वाली है। यह कंपनी का मंथली मोबाइल प्लान है। हालांकि, ये प्लान अभी केवल सेलेक्टेड एंड्रॉयड यूजर्स के लिए टेस्ट किया जा रहा है। इस प्लान से सब्सक्राइबर्स को Disney+ Hotstar कैटेलॉग का पूरा एक्सेस स्मार्टफोन या टैबलेट पर मिलेगा। ये प्लान एड-सपोर्टेड है।
Disney+ Hotstar के इस प्लान से यूजर एक बार में एक डिवाइस पर लॉगिन कर पाएंगे। यूजर्स को 720p HD वीडियो रेज्योलूशन और स्टीरियो ऑडियो क्वालिटी का एक्सेस दिया जाएगा। Disney+ Hotstar ने अपने कस्टमर सपोर्ट नोट में बताया कि वो 49 रुपये का मोबाइल प्लान सेलेक्टेड एंड्रॉयड यूजर्स के लिए टेस्ट कर रहा है।
Disney+ Hotstar के बाकी प्लान सालभर के बेसिस पर उपलब्ध है। जैसा की ऊपर बताया गया है Disney+ Hotstar का ये मंथली प्लान सेलेक्टेड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध करवाया जा रहा है।
जिन एंड्रॉयड यूजर्स को पहले Disney+ Hotstar का ये प्लान मिला उन्होंने इसको लेकर Reddit पर स्क्रीनशॉट शेयर किया। इसे सबसे पहले Only Tech ने रिपोर्ट किया। Disney+ Hotstar 99 रुपये का प्लान 49 रुपये में इंट्रोडक्टरी ऑफर के तौर पर कस्टमर्स को दे रहा है जब वो पेमेंट कार्ड, Paytm, PhonePe या UPI से करते हैं।
इसके अलावा Disney+ Hotstar के 6 महीने तक का सब्सक्रिप्शन लेने पर 100 रुपये की छूट दे रहा है यानी 299 रुपये प्रति महीने वाले प्लान की कीमत कम होकर 199 रुपये प्रति महीने हो जाएगी, अगर यूजर्स इसे 6-महीने के लिए सब्सक्राइब करते हैं।
इस साल सितंबर में Disney+ Hotstar ने नए सब्सक्रिप्शन पैक को अनाउंस किया था। हाल ही में Amazon Prime ने अपने प्लान्स को महंगा कर दिया है जबकि Netflix ने अपने प्लान्स की कीमत को कम किया है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |