/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/06/03/01-1622694526.jpg)
बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ और एक्ट्रेस दिशा पाटनी को बिना कारण घर से निकलना भारी पड़ गया। टाइगर और दिशा के खिलाफ एक सार्वजनिक स्थल पर बिना किसी वैध कारण घूमने के लिए महामारी के नियमों के उल्लंघन के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई में दोपहर दो बजे के बाद बिना किसी कारण लोगों के इधर-उधर घूमने पर पाबंदी है, लेकिन टाइगर और दिशा इसके बावजूद शाम तक बांद्रा बस स्टैंड के पास घूमते पाए गए।
अधिकारी ने कहा कि उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार, दोनों बांद्रा में जिम सेशन के बाद ड्राइव पर निकले थे। बांद्रा के बैंड स्टैंड में ड्राइव के दौरान पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इस दौरान दिशा पाटनी गाड़ी की फ्रंट सीट पर और टाइगर बैक सीट पर बैठे नजर आए। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |