/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/05/09/dish-TV-1620556629.jpg)
Dish TV एक धमाकेदार ऑफर लेकर आया है जिसके तहत 1 महीने तक फ्री सर्विस मिलेगी। कंपनी अपने ग्राहकों को 30 दिन तक की फ्री सर्विस ऑफर कर रही है। यूजर्स कंपनी के लॉन्ग-टर्म प्लान चुनने पर इस ऑफर का फायदा ले सकते हैं।
डिश टीवी के पास कई ऐसे प्लान हैं जो लॉन्ग-टर्म वैलिडिटी के साथ आते हैं। इन प्लान की वैलिडिटी 3 महीने, 6 महीने और 12 महीने से ज्यादा है। गौर करने वाली बात है कि डिश टीवी के इन लॉन्ग-टर्म प्लान को रिचार्ज करने वाले डीटीएच प्लान में मिलने वाली फ्री सर्विसेज के लिए कोई अतिरिक्त पैसा नहीं देना होगा।
डिश टीवी अपने ग्राहकों को अलग-अलग दामों पर एचडी और एसडी चैनल वाले मिक्स्ड पैक ऑफर करती है। अब यूजर्स फ्री सर्विसेज के लिए कंपनी द्वारा ऑफर किए जाने वाले लॉन्ग-टर्म प्लान रिचार्ज कर सकते हैं।
अगर यूजर्स 3 महीने का प्लान रिचार्ज करते हैं तो कंपनी उन्हें 7 दिन की अतिरिक्त सर्विस फ्री देगी। इसके अलावा, अगर यूजर्स 6 महीने और 12 महीने का रिचार्ज कराते हैं तो उन्हें क्रमशः 15 दिन और 30 दिन की सर्विस फ्री मिलेगी। इसके अलावा 12 महीने का प्लान रिचार्ज करने पर फ्री बॉक्स स्वैप सुविधा भी मिलेगी।
आप चाहें तो कई तरीके से अपने डिश टीवी अकाउंट को चैनल पैक के साथ रिचार्ज कर सकते हैं। सबसे आसान है कंपनी की वेबसाइट पर जाकर ‘Quick Recharge’ पर क्लिक करें और जरूरी इन्फर्मेशन डालें। इसके बाद आपको अकाउंट रिचार्ज करने के लिए अपना VC नंबर या RMN नंबर एंटर करना होगा। आप नए अतिरिक्त चैनल ऐड करने के लिए अतिरिक्त पैसे देकर सबस्क्रिप्शन को कस्टमाइज़ कर सकते हैं।
इसके अलावा, आप गूगल पे या फोनपे जैसे दूसरे पेमेंट ऐप्स से भी डिश टीवी अकाउंट को रिचार्ज कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप कैशबैक का फायदा लेना चाहते हैं तो कंपनी के मोबाइल ऐप पर जाकर डायरेक्ट रिचार्ज कर कैशबैक ले सकते हैं।
अगर आप नया डिश टीवी सेट-टॉप बॉक्स (STB) खरीदने की सोच रहे हैं तो कंपनी की वेबसाइट पर जा सकते हैं। HD STB को कंपनी की साइट से 1,347 रुपये में लिया जा सकता है। वहीं यूजर्स 1 महीने के लिए 408 रुपये वाला पैक चुन सकते हैं। इस पैक में 299 चैनल और 12 एचडी चैनल का फायदा ले सकते हैं।
डिश टीवी एक ऐंड्रॉयड STB भी ऑफर करती है जिससे यूजर्स एक सिंगल बटन क्लिक करके ओवर-द-टॉप (OTT) कॉन्टेन्ट और सैटलाइट टीवी स्ट्रीम कर सकते हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |