/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/24/discount-on-wine-1637729661.jpg)
वैक्सीनेशन (Vaccination) को प्रमोट करने के लिए सरकार ने अब शराब की खरीद पर डिस्काउंट स्कीम निकाली है। यह स्कीम मध्यप्रदेश के मंदसौर (Mandsaur) जिला प्रशासन ने निकाली है जो खूब सुर्खियां बंटोर रही है। इस घोषणा में कहा गया है कि कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की दोनों डोज लगवा चुके लोगों को शराब पर 10 फीसदी की छूट दी जाएगी। हालांकि, इसके लिए संबंधित व्यक्ति को वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाना होगा। जिला आबकारी विभाग ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन में सहयोग करने तथा दोनों डोज लगने का प्रमाण प्रस्तुत करने पर देशी मदिरा की दुकानों पर 10% की छूट दी जाएगी।
मंदसौर के जिला आबकारी अधिकारी अनिल सचान (Anil Sachan) ने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन की दोनों खुराक लेने का प्रमाणपत्र दिखाने वाले को 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। यह छूट सीतामऊ फाटक, भुनियाखेड़ी और पुराने बस स्टैंड स्थित शराब की दुकानों पर लागू होगी।
दरअसल, मंदसौर में लोग वैक्सीन का दूसरा डोज नहीं लगवा रहे हैं। जिला प्रशासन की कोशिशों के बावजूद वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा नहीं हो पा रहा है। इसलिए ये अजब घोषणा की गई है। बता दें कि इससे पहले खंडवा के एक अधिकारी ने यह कहकर सुर्खियां बंटोरी थी कि शराबी झूठ नहीं बोलते।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |