सीपीसी ने हाल ही में रिपोर्ट जारी की थी कि अमेरिका,चीन और पाकिस्तान धार्मिक आजादी उल्लघंन करने वाले देश हैं। यह रिपोर्ट आने के बाद खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान हिंदू और ईसाई लड़कियों को चीन में दासी बताकर बेचता है। यही उन्हें बेचने के बाद जबरन शादी भी करवाई जाती है। अमेरिका में धार्मिक आजादी से जुड़े विभाग के अधिकारी सैमुअल ब्राउनबैक बताया कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू और ईसाई लड़कियों को चीन ले जाकर बेचा जा रहा है।


पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की हालत बहुत ही ज्यादा खराब है और इन हालातों का जिम्मेदार चीन है। क्योंकि यह हिंदू और ईसाई लड़कियों की मांग कर रहा है। सैमुअल ब्राउनबैक ने कहा कि पाकिस्तान अपने ही देश की हिंदू और ईसाई लड़कियों की मार्केटिंग करता है और चीन इनको खरीद कर चीनी पुरुषों से जबरन शादी करवाता है। जांच करने का बाद इस बात का खुलासा हुआ कि पाकिस्तान ऐसा इसलिए है क्योंकि इन महिलाओं के पास कोई समर्थन नहीं है।


जैसे की हम आपको बता दें कि दुनिया में अल्पसंख्यकों के साथ धार्मिक आधार पर भेदभाव बढ़ता जा रहा है। आने वाले समय में धर्म को लेकर युद्ध किया जाएगा। जिससे सारी दुनिया तबाह हो जाएगी। चीन औरतों को इसलिए खरीदता है क्योंकि चीन में दशकों से ही महिलाओं की संख्या बहुत कम है। यही कारण है कि चीन दूसरे देशों से औरतें खरीदता है और जबरन शादी करता है। ब्राउनबैक ने कहा कि पाकिस्तान में धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन कर पाकिस्तान 629 लड़कियों और महिलाओं को चीन में बेच चुका है।